HomeEntertainmentहमारी वाली गुड न्यूज़: सास-बहू के रोल की अनोखी अदला-बदली

हमारी वाली गुड न्यूज़: सास-बहू के रोल की अनोखी अदला-बदली

इस शो में एक बहू नव्या और उसकी सास रेणुका अपने परिवार को वो बहुप्रतीक्षित गुड न्यूज़ देने के लिए आपस में रिश्तों की अदला-बदली कर लेती हैं। आगरा की पृष्ठभूमि पर आधारित यह शो तिवारी परिवार की कहानी है, जो दूसरे परिवारों की तरह, घर में एक नन्हें मेहमान के आने की गुड न्यूज़ सुनने को तरस रहा है, जो उनकी जिंदगी
में खुशियां लेकर आएगा। लेकिन इस बार मामला जरा अलग है! यहां बच्चे ना हो पाने पर अपनी बहू को नीचा दिखाने या उस पर दबाव डालने की बजाय एक सास खुद ही एक कदम आगे बढ़ाएगी। वो अपनी उम्र और ‘लोग क्या कहेंगे’ जैसी बातों को दरकिनार करके अपने पति के साथ मिलकर एक बच्चे को जन्म देने का फैसला करती है ताकि वो परिवार में वह गुड न्यूज़ दे सकें, जिसका उन सभी को इंतजार है।

हमारी वाली गुड न्यूज़ में रेणुका का रोल निभा रहीं जूही परमार कहती हैं, “सास बहू का ड्रामा तो अनंत है, जो हमेशा से भारतीय दर्शकों का मनोरंजन करता आया है। लेकिन मुझे इस बात की ज्यादा खुशी है कि इस बार निर्माताओं ने सास बहू के रिश्ते को एक बड़ा ट्विस्ट दिया है और इसकी नई परिभाषा गढ़ी है। रेणुका का किरदार निभाना काफी चुनौती भरा है, क्योंकि वैसे तो उन्हें समाज के दृष्टिकोण और राय की बड़ी परवाह रहती है, लेकिन इसके बावजूद वो एक बोल्ड
और सराहनीय कदम उठाती हैं। असल में, जब उनका बेटा और बहू बच्चा पैदा नहीं कर पाते हैं, तब वो उन्हें बच्चा देने के लिए अपने पति के साथ मिलकर खुद ही गर्भधारण करती हैं। ऐसे नाजुक मुद्दे को संभालना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है और मैं उम्मीद करती हूं कि मैं इस रोल के साथ न्याय कर सकूंगी।”

जब स्थितियां खराब हों और कोई उम्मीद नजर ना आए तो आखिर अपने परिवार के सहारे से बेहतर और क्या हो सकता है! हमारी वाली गुड न्यूज़ में सास-बहू के इसी अनोखे रिश्ते की कहानी है, जो उनकी भूमिकाओं की अदला-बदली के
बीच और गहरा हो जाता है।
एक्ट्रेस सृष्टि जैन 23 साल की एक कॉन्फिडेंट और यंग विवाहित लड़की नव्या तिवारी की भूमिका निभा रही हैं, जो किंडरगार्टन के बच्चों को पढ़ाती हैं। हालांकि नव्या चाहती हैं कि उनके खुद के बच्चे हों, लेकिन वो इतनी जल्दी अपनी जिंदगी के उस चरण में नहीं जाना चाहतीं, क्योंकि वो इस बात को समझती हैं कि बच्चों की परवरिश एक बड़ी जिम्मेदारी होती है और वो यह जिम्मेदारी तभी उठाना चाहती हैं, जब इसका सही वक्त आए।

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस जूही परमार, नव्या की सास रेणुका के रोल में हैं, जो तिवारी परिवार की जीवन रेखा हैं। वो जिस तरह पूरा घर संभालती हैं, उस तरह तो केवल वही संभाल सकती हैं! वो एक पक्के इरादों वाली औरत हैं, जिनके मन में भगवान का डर है। वो अपने पड़ोस की महिलाओं की कीर्तन मंडली की सक्रिय सदस्य भी हैं।


हमारी वाली गुड न्यूज़ में नव्या का रोल निभाने जा रहीं सृष्टि जैन ने इस ताजातरीन काॅन्सेप्ट के बारे में बात करते हुए कहा, “इस शो का काॅन्सेप्ट बेहद अनोखा है, जो सास-बहू के सदियों पुराने पारंपरिक रिश्तों की नई परिभाषा गढ़ता है। मुझे नव्या का किरदार निभाने का इंतजार है और मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हूं। सच कहूं तो जिंदगी से भरी हल्की-फुल्की कहानियां मुझे बहुत पसंद हैं, और मुझे लगता है कि दर्शक इन कहानियों से सीधे जुड़ जाते हैं। हमारी
वाली गुड न्यूज़ को लेकर मैं आश्वस्त हूं और मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शकों को हमारा शो
पसंद आएगा।”

हमारी वाली गुड न्यूज़ में मुकुंद का रोल निभा रहे शक्ति आनंद कहते हैं, “यह शो उस मुद्दे में गहराई से झांकता है, जिसे हमारे समाज में वर्जित माना जाता है और यह सास बहू की नई परिभाषा भी प्रस्तुत करता है, जो भारतीय टेलीविजन के लिए एक बिल्कुल ताजगी भरा काॅन्सेप्ट है। जिंदगी की झलक दिखाने वाला यह ड्रामा सही मायनों में एक ताजा हवा का झोंका है। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे ‘हमारी वाली गुड न्यूज़’ का हिस्सा बनने का मौका मिला। मुझे मुकुंद का किरदार निभाने का इंतजार है। मैंने अब तक जितने भी रोल किए हैं, उनसे यह रोल काफी अलग है और मैं इस नई चुनौती को लेकर वाकई बेहद रोमांचित हूं।”


Dainik Samvaad Correspondent
Dainik Samvaad Correspondenthttps://dainiksamvaad.com/
Dainik Samvaad is a news organisation where we believe age-old ethics of journalism will never be too old.
[td_block_7 block_template_id="td_block_template_1" custom_title="LATEST NEWS" limit="4" ajax_pagination="load_more" tdc_css="eyJhbGwiOnsiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]

Most Popular