HomeIndiaहाथरस गैंगरेप हादसा: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने SIT को १० दिन का और...

हाथरस गैंगरेप हादसा: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने SIT को १० दिन का और समय दिया

उत्तर प्रदेश में 14 सितम्बर को हाथरस जिले के गाँव चंदपा में दलित युवती के साथ बलात्कार किया गया| युवती ने सीओ सादाबाद को दिए गये बयान में कुल चार के नाम बताये थे , जिसके बाद पुलिस ने गैंगरेप की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया| इस मामले में पुलिस चरों आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है | लेकिन इस पुरे प्ररकरण में पुलिस और प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगे हैं | यहाँ तक की यूपी पुलिस ने कुछ वक़्त पहले इस मामले में गैंग-रेप की संभावना से इनकार किया था.

युवती के साथ हुई हैवानियत के बाद वह कई दिनों तक बेहोश रही, तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए दिल्ली लाया गया| जहां पर इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया| पुलिस की मौजूदगी में शव दिल्ली से हाथरस पहुंचा| हाथरस में गाव पहुंचकर कथित तौर पर बिना परिवार की अनुमति के पीडिता के शव को बीती रात जला दिया गया| जो स्वयं में एक संदेहास्पद कृत्य है |

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1311170615995297793

विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरना शुरू किया जिसके बाद सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा “उत्तर- प्रदेश में माता-बहनों के सम्मान स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है|
इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरन प्रस्तुत करेगा | आपकी उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हतु संकल्पबद्ध है| यह हमारा संकल्प है- वचन है|

आज जब SIT को रिपोर्ट सौंपनी थी, प[रदेश मुख्यमंत्री ने उन्हें १० दिन का समय और दे दिया है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने ANI को जानकारी दी।

एक प्रेस वार्ता में वरिष्ठ वकील एपी सिंह, जो की अभियुक्तों की पैरवी करने वाले हैं, ने कहा था की “हाथरस मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा है”। सिंह ने निर्भया कांड में भी अभियुक्तों की वकालत की थी। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि हाथरस में लड़की की हत्या उसके भाई ने ही की है.’

प्रेस से बातचीत में उन्होंने यह माना कि ‘स्थानीय प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को उनकी बेटी का शव ना दिया जाना, मानवाधिकारों का उल्लंघन है.’ उन्होंने कहा कि ‘पीड़ित परिवार को उनकी बेटी का शव दिया जाना चाहिए था जिसके लिए यूपी सरकार ने संबंधित अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई भी की है. लेकिन रेप के आरोप में कई झोल दिखाई देते हैं.’

[td_block_7 block_template_id="td_block_template_1" custom_title="LATEST NEWS" limit="4" ajax_pagination="load_more" tdc_css="eyJhbGwiOnsiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]

Most Popular